जरा हट के

किस ग्रह पर मौजूद है सोना ही सोना?, NASA भेज चुका है मिशन

सोना कितनी महंगी धातु है, ये तो हम सभी जानते हैं. अगर किसी के पास किलो-2 किलो सोना हो, तो उसे अमीर कह दिया जाता है, तो सोचिए अगर किसी जगह पर सोने का भंडार मिल जाए, तो क्या हो? आपने भी कभी न कभी ज़रूर सोचे होगा कि कहीं ऐसी जगह है, जहां सोना ही सोना हो! बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर भी ये सवाल पूछा, जिसका जवाब हम आपको दे रहे हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सौरमंडल में एक ऐसा लघुग्रह है, जिस पर सोना ही सोना है. वैज्ञानिक इसे “गोल्ड प्लेनेट” भी कहते हैं. मज़े की बात तो ये है कि ये असल में ग्रह है भी नहीं लेकिन यहां की मिट्टी वाकई सोना है. इसे ग्रह तो नहीं लेकिन क्षुद्रग्रह की श्रेणी में रखा जाता है क्योंकि ये दरअसल एक उल्कापिंड का टुकड़ा है. वैज्ञानिकों ने सालों पहले ही इसे ढूंढ निकाला था, जिस पर शोध जारी है.

सोने का भंडार है ये क्षुद्रग्रह
17 मार्च 1852 को इतालवी खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने इस क्षुद्रग्रह को ढूंढ निकाला था. हालांकि तब ये बात नहीं पता थी कि इस पर सोना भरा हुआ है. जब ग्रह पर एडवांस टेक्नोलॉजी से अध्ययन किया गया, तो पता चला कि ये तो सोने की खान है. 16 साइकी नाम का ये लघुग्रह मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा करता है. इसका कोर निकल और लोहे से बना है. इसके अलावा इस पर बड़ी मात्रा में प्लैटिनम, सोना और अन्य धातुएं हैं. इसे एक डेड प्लानेट का हार्ट मानते हैं, जिसे अगर समान रूप ये बांटा जाए तो धरती पर मौजूद 8 करोड़ की आबादी में हर कोई अरबपति होगा.

ग्रह पर है कितना सोना
साइकी भी सूर्य की परिक्रमा करता है और इसे पूरा करने में लगभग 5 पृथ्वी वर्ष लगते हैं. इसे अपनी धुरी पर एक बार घूमने में चार घंटे से अधिक समय लगता है, जो एक साइकी के एक दिन के बराबर होता है. क्षुद्रग्रह 16 साइकी में मौजूद खनिजों की कीमत खरबों से भी कहीं अधिक बताई गई है. माना जाता है कि अगर इसका पूरा सोना धरती पर आ जाए तो वह हर शख्स $93 बिलियन यानि 763 अरब रुपए का धनवान बना देगा. नासा इस पर 13 अक्टूबर, 2023 में मिशन भेज चुका है, जो इसके अध्ययन के लिए है. ये जुलाई, 2029 तक साइकी के ऑर्बिट तक पहुंचेगा.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button