आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड में कई पदों पर नौकरियां, नहीं देनी कोई परीक्षा
आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVANI) ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक में भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा टेक्नीशियन, असिस्टेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी है. इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने से 21 दिन तक है.
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 30 साल है. उम्र की गणना भर्ती विज्ञापन जारी होने से की जाएगी. ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी, भत्ते और सुविधाएं
जूनियर मैनेजर-30,000/-
डिप्लोमा टेक्नीशियन-23000/-
असिस्टेंट- 23000/-
जूनियर असिस्टेंट- 21000/-
इसके साथ में 3000 रुपये महीने का भत्ता मेडिकल और एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रीमियम, आने-जाने के खर्च और टेलिफोन के लिए मिलेगा. इसके अलावा कैंटीन फैसिलिटी, ग्रेच्युटी आदि भी मिलेगी. यदि हादसे में मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे.
शैक्षिक योग्यता
जूनियर मैनेजर- इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास बीटेक की डिग्री.
डिप्लोमा टेक्नीशियन- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
असिस्टेंट (HR)- फर्स्ट क्लास डिग्री के साथ पर्सनल मैनेजमेंट/एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/PM&IR में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
असिस्टेंट (स्टोर्स)- फर्स्ट क्लास डिग्री के साथ मैटेरियल मैनेजमेंट/सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एक साल का डिप्लोमा भी किया होना चाहिए.
असिस्टेंट (सचिवालय)- फर्स्ट क्लास डिग्री के साथ कॉमर्शियल प्रैटिस में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही स्टेनोग्राफी और टाइपिंग भी आनी चाहिए.
जूनियर असिस्टेंट- कॉमर्शियल और कंप्यूटर प्रैक्टिस में तीन सा का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
नोट- योग्यता के संबंध में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. यह इंटरव्यू 15 अंक का होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. क्वॉलिफाइंग एग्जाम को 85 अंक का वेटेज दिया जाएगा.
कैसे करना है आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन डाक के जरिए करना है. इसे इस पते पर भेजना है-
डिप्टी जनरल मैनेजर/एचआर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक, येद्दुमैलाराम, जिला: संगारेड्डी, तेलंगाना – 502205. लिफाफे पर विज्ञापन संख्या और आवेदित पद का नाम लिखकर भेजें.