मनोरंजन

पहली पत्नी सामंथा रूथ प्रभु को नहीं भूल पाए नागा चैतन्य! शोभिता से शादी के बाद भी नहीं मिटाई 1 खास ‘याद’

Naga Chaitanya Life Story: नागा चैतन्य के बाएं हाथ पर एक टैटू लंबे समय से फैंस का ध्यान खींच रहा है. कई लोगों ने यह जानने की कोशिश की है कि मोर्स कोड में टैटू का क्या मतलब है? यह टैटू उनकी पहली पत्नी की निशानी है. इससे जाहिर होता है कि वे अपनी पहली पत्नी सामंथा रूथ प्रभु को भुला नहीं पाए हैं, इसलिए शोभिता धूलिपाला से शादी के बाद भी उनके हाथ पर यह टैटू बना हुआ है.

नागा चैतन्य ने खुलासा किया था कि यह टैटू उनकी पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साथ उनकी शादी की डेट को दर्शाता है. उन्होंने एक फैन के साथ हुई यादगार इंटरैक्शन का जिक्र करते हुए ये बात बताई थी. फैंस हैरान थे, क्योंकि चैतन्य ने सामंथा से तलाक के बाद भी यह टैटू हटाया नहीं था.

चैतन्य ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में फैंस द्वारा उनके टैटू की नकल करने की कोशिश के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि कुछ फैंस ने उनके नाम का टैटू बनवाया और कुछ ने उनके टैटू की नकल भी की. उन्होंने फैंस से गुजारिश की, ‘इससे मुझे बहुत हैरानी हुई. मेरी बांह पर बना टैटू पर्सनल है, इसलिए कोई ऐसा न करें.’

नागा चैतन्य से जब पूछा गया कि क्या आपने तलाक ले लिया और वह टैटू बदल लिया? इस पर वे मुस्कुराते हुए बोले, ‘मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है. इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है. यह अभी जैसा है, ठीक है.’ एक्टर के बायन से टैटू पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया.

नागा चैतन्य से प्यार जताते हुए सामंथा ने एक अनोखा टैटू बनवाया था, जो उनकी कमर के ऊपर बना हुआ है. ये नागा चैतन्य का निकनेम है. उनके साथ बिताए दिनों की कई तस्वीरों में यह टैटू साफ तौर पर देखा गया था. वह टैटू उनके प्यार की निशानी बन गया. लेकिन वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता.
नागा और सामंथा के तलाक के बाद हालात पूरी तरह बदल गए. सोशल मीडिया पर सामंथा ने फैन के एक सवाल का जवाब देते हुए अपने टैटू पर खेद जताया था. वे युवाओं को सलाह देती हैं, ‘कभी भी टैटू न बनवाएं.’ हर कोई समझ गया कि सामंथा टैटू को लेकर परेशान है.

नागा और सामंथा ने 2017 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों परिवारों की परंपराओं का सम्मान करते हुए हिंदू और ईसाई तरीके से दो अलग-अलग विवाह सेरेमनी आयोजित हुईं, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. उन्होंने शादी के चार साल बाद 2021 में अपने तलाक की जानकारी दी. उनके तलाक के कारण अभी भी एक रहस्य हैं. नागा चैतन्य ने कुछ दिनों पहले शोभिता धूलिपाला से शादी की और एक नई जिंदगी शुरू की.


Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button