जरा हट के

‘मेरी बेटी इतनी सुंदर नहीं हो सकती’ पिता को था शक, DNA टेस्ट ने खोला ऐसा राज़

दुनिया में इतनी अजीबोगरीब चीज़ें हैं कि आप एक ढूंढने निकलेंगे तो अपने आप 4-5 अतरंगी घटनाएं मिल जाएंगी. जिन चीज़ों पर पहले इतनी खुलकर बात नहीं होती थी, वो अब काफी सामान्य हो चुकी हैं. मसलन डीएनए टेस्ट जैसी चीज़ों पर पहले कोई सोचता भी नहीं था लेकिन आज ये बिल्कुल आम बात हो चुकी है. इसके कुछ फायदे तो बहुत से नुकसान भी हैं.

वियतनाम के रहने वाले एक शख्स ने डीएनए टेस्ट का सहारा तब लिया, जब उसने देखा कि उसकी बेटी उम्र के साथ बेहद सुंदर होती जा रही थी. शख्स को इस बात पर शक हो गया कि वो उसकी बेटी ही नहीं है. फिर क्या, डीएनए टेस्ट हुआ और रिजल्ट ऐसा आया कि मां-बाप दोनों ही सन्न रह गए.

इतनी सुंदर थी बेटी, पिता को हुआ शक
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स को अपनी टीनएजर बेटी की सुंदरता देखकर संदेह हुआ कि वो उसकी बेटी है ही नहीं. बच्ची बचपन से ही बहुत सुंदर थी लेकिन जब वो बड़ी होने लगी तो पिता का शक गहरा गया कि उसका पिता कोई और है. आखिरकार एक दिन उसने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की और डीएनए टेस्ट कराने की बात कही. भड़की पत्नी ने साफ इनकार कर दिया और बेटी को लेकर दूसरे शहर में चली आई. इसके बाद बेटी का स्कूल लगातार बदलता रहा और मां-बाप ये पता लगाने में जुट गए कि उसी बर्थडेट पर और कौन सी बच्चियां जन्मीं.

आखिरकार खुला रहस्य
स्कूल बदलते हुए एक दिन लड़की की दोस्ती नए स्कूल में एक बच्ची से हुई. उनकी बर्थडेट एक ही थी. जब उसने अपनी नई दोस्त को बर्थडे पार्टी में बुलाया, तो उसकी मां का चेहरा दोस्त से बिल्कुल मिल रहा था. इसके बाद जब डीएनए टेस्ट हुआ तो पता चला कि वो उसी की बेटी थी, जो हॉस्पिटल में बदल गई. दोनों परिवारों ने इसके बाद मेलजोल बढ़ा दिया क्योंकि वे चाहते हैं कि खुद बेटियां बड़ी होने के बाद ये तय करें कि उन्हें कहां रहना है. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि इसके बाद परिवारों ने हॉस्पिटल पर लीगल एक्शन लिया या नहीं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button