स्वास्थ्य

संबंध बनाते वक्त अधिकतर महिलाएं कर रहीं ऐसा काम, चौंका देगी यह स्टडी

New Study on Fake Orgasm: जब कोई कपल संबंध बनाता है, तब दोनों को आनंद महसूस होना चाहिए. हालांकि अधिकतर महिलाओं के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि अधिकांश महिलाएं संबंध बनाने के दौरान फेक ऑर्गेजम का अनुभव करती हैं. शोधकर्ताओं की मानें तो महिलाएं नकली ऑर्गेजम का सहारा कई कारणों से लेती हैं. इसमें सबसे प्रमुख कारण अपने पार्टनर को खुश रखना, रिश्ते को बचाए रखना और खुद को यौन रूप से संतुष्ट महसूस करने की कोशिश शामिल हैं. अध्ययन में यह भी सामने आया कि महिलाएं केवल अपनी संतुष्टि के लिए नहीं, बल्कि अपने साथी की रिस्पेक्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए भी ऐसा करती हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनका रिलेशनशिप ज्यादा मजबूत होगा.

इस स्टडी में यह पता चला है कि कुछ महिलाएं अपने पार्टनर के साथ खुशहाल संबंध बनाए रखने के लिए नकली ऑर्गेजम का सहारा लेती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वे यह नहीं करेंगी तो उनका साथी निराश हो जाएगा. इस तरह के मामलों में महिला को यह चिंता होती है कि उनके साथी को यह एहसास हो सकता है कि उनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं थी. इसके अलावा कुछ महिलाएं अपने साथी को खुश करने के लिए नकली ऑर्गेजम का सहारा लेती हैं, ताकि उन्हें कोई बुरा महसूस न हो और उनका आत्म-सम्मान बना रहे.

इसके अलावा कई महिलाएं संबंध बनाने के दौरान नकली ऑर्गेजम का सहारा इसलिए लेती हैं, ताकि उन्हें खुद को मानसिक रूप से अच्छा महसूस हो सके. ये महिलाएं रियल ऑर्गेजम के बिना भी यौन क्रिया को खत्म करना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें यह लगता है कि यह उनके लिए भी समय की बर्बादी हो सकता है. इस कंडीशन में वे अपने साथी को खुश करने और खुद को यौन संबंध के लिए पूरी तरह से उत्तेजित न होने की स्थिति से बचाने के लिए नकली ऑर्गेजम का सहारा लेती हैं. अध्ययन में यह भी सामने आया कि महिलाएं सामाजिक दबावों के कारण भी नकली ऑर्गेजम का सहारा ले सकती हैं.

इस स्टडी के शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं के लिए संबंधों में रियल ऑर्गेजम का अनुभव एक संवेदनशील और व्यक्तिगत मामला होता है. यह समझना जरूरी है कि इसका अनुभव महिलाओं के लिए अलग-अलग होता है. इसलिए अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करना और एक दूसरे के अनुभवों को समझने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है. यह जरूरी है कि दोनों साथी एक दूसरे की इच्छाओं और संतुष्टि को समझें, ताकि संबंध बनाने के दौरान दोनों के लिए सुखद और संतोषजनक अनुभव हो सके.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button