रोजगार

रेलवे में 32000 से ज्यादा नौकरियां, जारी हो गया ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

Railway Group D Bharti 2025: भारतीय रेलवे की ग्रुप डी भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी के 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, उम्मीदवारों को पॉइंट्समैन, सहायक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक लोको शेड, सहायक संचालन, सहायक संचालन और सहायक टीएल और एसी आदि पदों के लिए भर्ती किया जाएगा.

आरआरबी ग्रुप डी के शॉर्ट नोटिस के अनुसार, इसके लिए आवेदन 23 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. अप्लीकेशन विंडो 22 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी. उम्मीदवारों का चयन 4 चरणों जैसे कि सीबीटी 1 परीक्षा, सीबीटी 2 परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

Railway Group D Bharti 2025: ग्रुप डी भर्ती में वैकेंसी डिटेल

विभाग पोस्ट वैकेंसी 
ट्रैफिक प्वाइंट्समैन-बी5058
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)799
असिस्टेंट  ब्रिज301
ट्रैक मेंटेनर13187
असिस्टेंट पे-वे247
मैकेनिकल असिस्टेंट (C&W)2587
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)420
असिस्टेंट वर्कशॉप (मैकेनिकल)3077
(S&T)असिस्टेंट (S&T)2012
इलेक्ट्रिकलअसिस्टेंट TRD1381
 असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)950
 असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)744
 असिस्टेंट TL & AC1041
 असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप )624
कुल वैकेंसी 32,438

ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्र सीमा

आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन (सीईएन 08/2024) 23 दिसंबर 2024 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. शॉर्ट नोटिस के अनुसार, यनित उम्मीदवारों को 1800 रुपये के शुरुआती वेतनमान पर रखा जाएगा और आवश्यक आयु सीमा 18-33 वर्ष होगी.

अप्लीकेशन फीस

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल/ओबीसी के लिए 500/- रुपये है. जबकि एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. स्टेज-1 एग्जाम में शामिल होने के बाद अप्लीकेशन फीस में से जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की पूरी अप्लीकेशन फीस वापस हो जाएगी.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button