चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग, थाने में डटे परिजन…
रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर अंतर्गत ग्राम डुमरपाली में बीती रात एक 50 साल के व्यक्ति को गांव वालों ने चोरी के शक में पकड़कर खंबे से बांधकर उसकी जोरदार पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से सदमे में पहुंचे परिजनों ने चक्रधर नगर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मृतक के परिजनों के अनुसार, 50 साल के पंचराम सारथी को बीती रात किसी के घर में घुस गया था, जिसके कारण आसपास के लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया. उसे पास के खंबे में बांधकर पिटाई की. गांव के एक शख्स ने आज सुबह पांच बजे मृतक को खंबे से बंधा देखा पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
चक्रधर नगर पुलिस ने परिवार वालों की रिपोर्ट पर गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिवार की महिला का कहना है कि चोरी का आरोप सच्चाई से परे है, और यदि ऐसा हुआ भी है तो गांव वालों को कानून हाथ में नही लेना था. अब मृतक के परिवार का पालन पोषण कौन करेगा. वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.