जनादेश दिवस, सीएम साय ने कहा – एक साल में मोदी की गारंटी के अधिकांश वादे पूरा किए
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने आज भाजपा कार्यालय में जनादेश दिवस मनाया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस मौके पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, आज हम सब 3 दिसंबर को जनादेश दिवस मना रहे हैं. हमने एक साल में मोदी की गारंटी के अधिकांश वादे पूरा किए. देश में छत्तीसगढ़ की तारीफ हो रही है. छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में हम कामयाब होंगे.
सीएम ने कहा, संघर्षों के समय अरुण साव ने प्रदेश की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ ने संघर्ष किया. तत्कालीन कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार थी. उसे उखाड़ फेंकने के नायक अरुण साव हैं. उनके संघर्षों का फल है कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का साथ बीजेपी को मिला. सीएम साय ने कहा, जनता ने 54 सीटों पर बीजेपी को बिठाकर सरकार चलाने का जनादेश दिया. इसके लिए छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को धन्यवाद, बधाई और शुभकामनाएं. सीएम ने कहा, किसी को लगता नहीं था कि बीजेपी आएगी. कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में थी कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन सभी ने कांग्रेस की खिलाफ किए और सफल हुए. जो वादा बीजेपी ने किया था उस पर जनता ने विश्वास किया. हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से मोदी की गारंटी पूरी करने की कोशिश कर रही. अधिकांश वादे हमने पूरे कर दिए हैं.
सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा, किसानों को किए वादे पूरे किए. सरकार महिलाओं को महतारी वंदन की राशि हर महीने दे रही. पीएससी घोटाले की जांच की जा रही है. कई क्षेत्र में भ्रष्टाचार का रास्ता था उसे बंद कर रहे हैं. कोयले के सिस्टम को भी ऑनलाइन कर रहे. शराब की व्यवस्था को बदल रहे हैं. नक्सलवाद के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी. सबकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. इसके लिए सबको बधाई है. छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में बनाने हम कामयाब होंगे.