जरा हट के

118 फीट की ऊंचाई से शख्स ने लगाई छलांग, कई फीट ऊपर उड़ गया पानी

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें स्टंट दिखाने का जुनून होता है. आमतौर पर वे अपने स्टंट को सही तरीके से परफॉर्म करने में सफल हो जाते हैं, लेकिन कई बार उनके जान पर बन आती है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज आए दिन वायरल होते रहे हैं, जिसमें कभी कोई बाइक से स्टंट करता है, तो कभी कोई रियल लाइफ टारजन की तरह इधर से उधर कूदता हुआ दिखाई देता है. वहीं, कुछ लोग पानी गुलाटी मारकर अपना स्टंट दिखाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स पानी के अंदर लगभग 118 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाता है. वो पानी में जैसे ही गिरता है, पानी कई फीट ऊपर आ जाते हैं. लेकिन उसकी हालत ऐसी हो जाती है कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.

दरअसल, पानी में छलांग लगाने वाले शख्स को पानी में कूदने की वजह से काफी गहरी चोटें आई हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीले पैंट में एक शख्स काफी ऊंचाई से समंदर में छलांग लगाता है. आसपास कई बोटें भी मौजूद हैं. जब ये शख्स छलांग लगाने का स्टंट परफॉर्म कर रहा होता है, तब आसपास मौजूद लोग उसका वीडियो बना रहे होते हैं. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वो शख्स पहाड़ में टकरा जाएगा, लेकिन सबकुछ प्लान के मुताबिक होता है. वो तीन बार गुलाटी लगाकर सीधे पानी के अंदर चला जाता है. लेकिन स्टंट सही तरीके से परफॉर्म नहीं हो पाता है. ऐसे में वो घायल हो जाता है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है. वीडियो के आखिर में वो हॉस्पिटल के बेड से अपने पेट और सीने पर लगी चोट को दिखाता है.

यूं तो ये स्टंट इतना खतरनाक नहीं होता है. लेकिन कई बार काफी ऊंचाई से पानी में गिरने पर ऐसी गंभीर चोटें लग जाती हैं. इस शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम सिमोन (SIMON B-RUNNER) है. सिमोन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे पेनफुल जम्प करार दिया और लिखा है कि अभी-अभी सीज़न एंडर टूर विला में अपना आखिरी दिन बिताया और 36 मीटर की ऊंचाई से सुपर हार्ड ट्रिक्स किए, जो बिल्कुल पागलपन भरा रहा. लेकिन नतीजा कुछ ऐसा रहा. हालांकि, मेरी सुरक्षा के लिए वहां पर पहले से एक शख्स मौजूद था. मुझे अभी भी चक्कर आ रहे हैं, लेकिन जल्द मैं ठीक हो जाऊंगा. सिमोन के इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ 92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.

इतना ही नहीं, इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए रिचार्ड ने लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि मैं वह मां नहीं हूं, जिसे आप दिल का दौरा दे रहे हैं. मो. माबरुल ने लिखा है कि वैसे तो पानी तरल है, लेकिन उसमें समय और भार होता है. इसलिए जो व्यक्ति ऊंचाई से पानी में गिरता है, वह लगभग मजबूत जमीन पर गिरने जैसा ही होता है. जोआनी नाम के यूजर ने कमेंट किया है कि उसने खुद को और पानी में मौजूद दूसरे व्यक्ति को लगभग मार ही डाला था. लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद सिमोन ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि वास्तव में यह 21 मीटर था, लेकिन कौन परवाह करता है. अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. हाल ही में मिले सभी समर्थन के लिए धन्यवाद. आप मेरे लिए दुनिया से बढ़कर हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button