बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख, शहंशाह अमिताभ पर भारी महेंद्र ‘बाहुबली’ धोनी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार अलग-अलग फॉर्मेट में विश्व विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के ब्रांड की चमक बरकरार है। कोविड-19 के दौरान 15 अगस्त को इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले क्रिकेट के बाहुबली धोनी की मार्केट वैल्यू के आगे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और शहंशाह अमिताभ बच्चन फीके नजर आ रहे हैं। जी हां, यकीन कर लीजिए। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रिटायरमेंट के बाद 4 साल बाद भी मार्केट वैल्यू के मामले में सरपट दौड़ रहे हैं।
2024 की पहली छमाही में मैदान के बाहर धोनी की वैल्यू सिर्फ बढ़ी है। यूएसए के नीलसन और यूके के कैंटर की मीडिया रिसर्च द्वारा प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत और सीएसके के दिग्गज धोनी ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में यूरोग्रिप टायर्स का चेहरा बने धोनी गल्फ ऑयल, क्लियरट्रिप, मास्टर कार्ड, सिट्रोएन, लेज और गरुड़ एयरोस्पेस जैसे अन्य बड़े ब्रांडों से जुड़े रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, धोनी को 2024 की पहली छमाही में 42 ब्रांड डील मिली हैं। यह संख्या अमिताभ से एक और शाहरुख से 8 अधिक है। धोनी ने 2023 में फ्रेंचाइजी को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने के बाद चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी। रुतुराज गायकवाड़ ने उनकी जगह ली और उनके पहले कार्यकाल मेंचेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 43 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा गया था।
दरअसल, आईपीएल ने एक नया नियम पेश किया था। नियम के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी ने पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है तो फ्रेंचाइजी उसे अनकैप्ड के रूप में रिटेन कर सकती है। चेन्नई ने धोनी, गायकवाड़ के साथ, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को भी बरकरार रखा। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुई।