महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विस : परभणी हिंसा और सरपंच की हत्या के मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमत

नागपुर । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह हाल ही में परभणी में हुई हिंसा और बीड में एक सरपंच की हत्या के मुद्दे पर राज्य विधानसभा में चर्चा के लिए तैयार हैं। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन निचले सदन में फडणवीस ने दोनों घटनाओं को गंभीर बताया। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति के सत्ता में आने के बाद ही ये दोनों घटनाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मुद्दों पर चर्चा करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर बयान देने के लिए तैयार हैं।

मध्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में 10 दिसंबर की शाम को परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के पास कांच के सांचे के भीतर रखी गयी संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। वहीं बीड में, मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई। सोमवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले ने विधानसभा में संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर परभणी में हुई हिंसा और पिछले सप्ताह बीड जिले में एक सरपंच की हत्या का मुद्दा उठाया और सरकार से इस पर जवाब मांगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने सदन में दोनों घटनाओं पर चर्चा करने पर सहमति जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि विपक्ष इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव देने में सहयोग करेगा। हमारी सरकार संविधान के अनुसार काम करती है और इसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परभणी में (संविधान की प्रतिकृति के) अपमान में संलिप्त एक मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’’ फडणवीस ने सदन में नए मंत्रियों का परिचय भी कराया।

सत्र के पहले दिन, सरकार ने आठ विधेयक पुन: पेश किए, जिनमें से एक कुछ जिला परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष तथा कुछ पंचायत समितियों के उपाध्यक्ष के पदों पर चुनाव स्थगित करने के लिए संशोधन था। विधानसभा ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एसएम कृष्णा को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका 10 दिसंबर को निधन हो गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का पद संभाल चुके कृष्णा 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। सदन ने पूर्व विधायक दिनकरराव जाधव को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हुआ है। जाधव ने 1980 से 1988 तक राधानगरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button