राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों में से 2019 में किसे मिली थी जीत, मुकाबले में कौन ज्यादा मजबूत

Lok Sabha Polls First Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को होना है. बीते दिन बुधवार (17 अप्रैल) को इसका चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और वोटर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे. इसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन सभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए उम्मीदवारों को चिट्ठी लिखी है, जो 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मैदान में हैं. रामनवमी के अवसर पर पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले पीएम मोदी ने उम्मीदवारों से व्यक्तिगत संपर्क भी किया था.


2019 के चुनाव में इन सीटों पर किस पार्टी ने फहराया था परचम


पहले चरण की जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान निकोबार की 1, मिजोरम की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की 1 सीट शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 3, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं. 


पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात की जाए तो इन 102 सीटों में से यूपीए ने 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीतीं थीं. कांग्रेस ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो बीजेपी ने 60 सीटों पर जबकि डीएमके ने 24 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी.


किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुनराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, बिप्लब देब, नबाम तुकी, संजीव बालियान, ए राजा, एल मुरुगन, कार्ति चिदंबरम और टी देवनाथ यादव शामिल हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button