मिचेल स्टार्क के लिए काम कर गया लेडी लक, बीवी के स्टेडियम पहुंचते ही लगा दी विकेट की झड़ी
आईपीएल 2024 में शुक्रवार को केकेआर ने 12 साल के इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर हराया। इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का अहम रोल रहा। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे हालांकि अब उन्होंने सभी को अपनी गेंदबाजी से जवाब दे दिया।
मैच देखने पहुंची एलिसा हीली
स्टार्क ने इस मुकाबले से पहले से 8 मैचों में केवल सात ही विकेट लिए थे हालांकि शुक्रवार को अपनी लेडी लक के सामने स्टार्क ने गेंद से कहर बरपाया। इस मैच के दौरान स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली स्टैंड्स में मौजूद थीं। हीली केकेआर की जर्सी में नजर आई। लेडी लक के आते ही स्टार्क की गेंदबाजी में भी धार आ गई। उन्होंने अपने स्पैल के 3.5 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। इसके साथ ही वह पर्पल कैप की रेस में टॉप 6 में शामिल हो गए हैं।
स्टार्क ने झटके चार विकेट
मुंबई इंडियंस के इशान किशन, टिम डेविड, पीयूष चावला और गेराल्ड कोएत्जी उनका शिकार बने। स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की ऐतिहासिक बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि स्टार्क सालों बाद आईपीएल में वापसी करते हुए अपना कमाल नहीं दिखा पाए थे। टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर और सीईओ वेंकी ने स्टार्क का बचाव किया था।
स्टार्क भी हीली को करते हैं चीयर
सिर्फ एलिसा हीली ही नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क भी अपनी पत्नी के मैच के दौरान स्टैंड्स में नजर आते हैं। आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग के दौरान स्टार्क अपनी पत्नी हीली को चीयर करने भारत आए थे। वह मैच के दौरान यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नजर आए थे। हीली महिला प्रीमियर लीग में इसी टीम की ओर से खेलती हैं। स्टार्क कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम से ब्रेक लेकर बीवी के मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं।