Krishna Vikash Group of Institutions Annual Function 2024: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हुए शामिल
रायपुर। कृष्णा विकास ग्रुप ने 2002 में बरगढ़ में अपना पहला प्रोजेक्ट, विकास कृष्ण आवासीय विद्यालय शुरू करके अपनी यात्रा शुरू की. आज लगभग दो दशकों की समृद्ध विरासत के साथ कृष्णा विकास ग्रुप ने एक विश्वविद्यालय की स्थापना की है और बारगढ़, राउरकेला, संबलपुर तथा ओडिशा के कई अन्य स्थानों के साथ भुवनेश्वर तक अपना विस्तार किया है.
कृष्णा विकास स्कूल एंड इंस्टीट्यूशंस के डीन, डी. मूल्य कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में 60 एकड़ का कृष्णा विकास परिसर विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों को संचालित करता है. जिसमें एक इस परिसर का लक्ष्य एक व्यापक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है. आज वार्षिक दिवस समारोह में शामिल होने कृष्णा विकास ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम खेर रायपुर पहुंचे. कृष्णा विकास नए विचारों और नए उद्देश्य का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को प्राप्त करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद कर रहा है.
बता दें कि राजधानी रायपुर में कृष्णा विकास स्कूल और कॉलेज के सेकेंड एनुअल फंक्शन में मशहूर फिल्म एक्टर अनुपम खैर शामिल होने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मैं रायपुर बहुत बार आया हूं. रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब आया था. अभी मई में भी आया था. काफी विस्तार हुआ है.
अच्छा लगता है रायपुर में आकर बहुत विकास हुआ है. शिक्षा का संस्थान विकास कृष्णा स्कूल इसमें जाकर और भी अच्छा लग रहा है. मुझे मेरे स्कूल के दिन याद आते हैं. जीवन कैसा होता था उससे ज्यादा हम प्रभावित होते थे जमीन से जुड़े लोग हैं. जमीन से जुड़े लोगों से मिलकर अच्छा लगता है अच्छा व्यू भी है कड़ी मेहनत, आशा, ईमानदारी आप सही राह पर चले तो आप दुनिया की हर मंजिल तय कर सकते हैं. सबकुछ पा सकते हैं. वहां पहुंच सकते हैं जो आपके मन में है.
शिक्षा संस्थान में आया हूं राजनीति की बात करना अच्छा नहीं है. इन लोगों ने बहुत खर्चा किया है. बहुत मेहनत की है कल की सुर्खियों में वह बात नहीं होनी चाहिए जो मेरे यहां आने का मकसद वह हटा दे. आज सिर्फ हम शिक्षा की बात करेंगे उत्थान की बात करेंगे पढ़ाई की बात करेंगे.