मनोरंजन

कियारा , जान्हवी और अनन्या की फ्लाइट अटेंडेंट ने खोली थी पोल, बताया था कियारा में है बहुत एटीट्यूड

फिल्मी पर्दे पर सभी अपने-अपने पसंदीदा कलाकारों को देखकर वाहवाही करते हैं। उन्हें सामने से देख साथ में सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन चंद घंटों या फिर कुछ सेकेंड्स में हम उन्हें जान-समझ नहीं पाते कि वह असल में कैसे हैं। रियल लाइफ में उनका व्यवहार कैसा है। कुछ महीने पहले एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था। कई दावे किए थे कि उनका व्यक्तित्व कैसा है।

यूट्यूब चैनल Sara With Brotherhara से बातचीत में एतिहाद एयरवेज की एयर होस्टेस शिल्पा किशोर ने बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी बातचीत के बारे में खुलासा किया था। उनके मुताबिक, कियारा में ‘बहुत एटीट्यूड’ है। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने उनकी खातिरदारी नहीं की थी लेकिन एक्ट्रेस ने ‘नट्स और बादाम लेने से यह कहते हुए बेरहमी से मना कर दिया था कि वह अपनी असिस्टेंट से ले लेंगी।’

शिल्पा ने आगे बताया था, ‘कियारा ने उस अटेंडेंट से बात भी नहीं की थी। और मैं ऐसी थी कि भगवान का शुक्र है कि मैं उनके पास नहीं गई।’ इसके अलावा उन्होंने जान्हवी कपूर के बारे में कहा था, ‘वह बहुत प्यारी हैं।’ फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा था, ‘उस समय एक्ट्रेस सो रही थीं। और उस वक्त ब्रीफिंग के लिए उनको जगाना था क्योंकि वह इमरजेंसी एस्केप के बगल बैठी थीं। जब उन्हें जगाया गया तो वह बिलकुल नॉर्मल रहीं। उन्होंने अच्छे से ब्रीफिंग सुनी थी और साथ में फोटो भी गी थी।’

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button