खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोल दी ट्रूडो की पोल, बताया किसने दिए उन्हें भारत के खिलाफ सबूत
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत के खिलाफ सबूत दिए हैं. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. रिश्ते रसातल में पहुंच गए हैं. कनाडा ने आरोप लगाया है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है. हालांकि, भारत ने इसे बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है और कनाडा पर भारत विरोधी लोगों को पालने का आरोप लगाया है.
कनाडाई न्यूज चैनल CBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में पन्नू ने कहा, हमने ट्रूडो को भारतीय उच्चायोग के जासूसी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी थी. भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ओटावा की जस्टिस, रूल ऑफ लॉ और नेशनल सिक्योरिटी के प्रति अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. पन्नू ने इंटरव्यू में दावा किया, उसका संगठन सिख फॉर जस्टिस दो से तीन साल से ट्रूडो के दफ्तर को भारत विरोधी जानकारियां शेयर कर रहा है.