कम कीमत में Jio यूजर्स को भर-भर के दे रहे OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
अगर आप रिलांयस जियो यूजर हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का साबित हो सकता है. Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. जियो अपने यूजर्स को सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा प्लान ही ऑफर नहीं करता बल्कि, ऐसे प्लान्स भी देता है जिनमें OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ऐसे ही एक प्लान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
कौन सा है ये प्लान?
अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसे जियो का सबसे अच्छा एंटरटेनमेंट प्लान भी कहा जाता है. हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत मात्र 175 रुपये है. कीमत कम होने के बावजूद इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें आपको एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज मिलता है. आइए आपको इसके बेनिफिट्स बताते हैं.
प्लान के फायदे
जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 10GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पसंदीदा मूवी या वेब सीरीज देख सकते हैं. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 11 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, कंचा लन्नका, प्लेनेट मराठी, चौपाल, होइचोई और जियो टीवी शामिल हैं. इसमें आपको 28 दिनों का जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसका कूपन आपको MyJio अकाउंट में मिलेगा.
इन लोगों के लिए बेस्ट प्लान
अगर आप ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें आपको कम रुपयों में कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. वहीं, अगर अगर आप कॉलिंग और ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो आपको जियो के दूसरे प्लान देखने होंगे.