छत्तीसगढ़

नशे के अंतरराज्यीय तस्कर को रंगे हाथ दबोचा, भारी मात्रा में नशीली टेबलेट्स की गई बरामद

मुंगेली, । छत्तीसगढ़ के मुंगेली में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में नया बस स्टैंड के पास नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गिरफ्तार आरोपी, शेख सलमान (35 वर्ष), मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का निवासी है। तलाशी में उसके पास 1200 नशीली टेबलेट बरामद हुईं, जिनमें Nitrosun, Alprascan, और Alprade ब्रांड की दवाइयां शामिल थीं। इन दवाओं में कुल 1265mg नशीले पदार्थ पाए गए। पूछताछ में उसने इन दवाओं को मध्य प्रदेश से लाने और अवैध रूप से बेचने की बात कबूली।

बता दें कि पुलिस ने आरोपी शेख सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में टीम ने सटीक रणनीति बनाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button