खेल

India Vs England 2nd Test: 4 दिग्गजों के बगैर उतरेगी भारतीय टीम… दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आसान नहीं होगी जंग

India Vs England 2nd Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मगर यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं दिख रही है. इसका कारण है कि टीम को लगातार एक से बड़े एक झटके मिल रहे हैं. सबसे पहले विराट कोहली ने दिया, जिन्होंने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस ले लिया था.

जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. इसके बाद भारतीय टीम सीरीज के पहले यानी हैदराबाद टेस्ट में बगैर कोहली और शमी के उतरी और उसे 4 दिन में ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी.

इन 4 दिग्गजों के बगैर उतरेगी भारतीय टीम

मगर अब भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट से ठीक पहले एक और तगड़ा झटका लगा है. चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

इसका बड़ा कारण यही है कि अब भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में कोहली, शमी, जडेजा और राहुल के बगैर ही खेलना होगा. इन 4 दिग्गजों के बगैर अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. उनकी गैरमौजूदगी में रोहित समेत बाकी प्लेयर्स पर काफी जिम्मेदारियों बढ़ जाएंगी.

बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button