खेल

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत ने सुनाया फरमान, नहीं आएंगे पाकिस्तान, मचा हडकंप!

नई दिल्ली: एक ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को आने के लिए दबाव बना रहा है तो दूसरी ओर किसी भी हालत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड झुकने को तैयार नहीं है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जब एस. जयशंकर पाकिस्तान गए थे तो यहां PCB अध्यक्ष नकवी ने खूब पॉलिस मारने की कोशिश की। उन्होंने निवेदन किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजा जाए। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट उसके खिलाफ है। यही वजह है कि पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्र ने बताया- बीसीसीआई ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को लेकर अपनी चिंता बता दी है। भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहता है। इसके लिए दुबई सबसे बेहतर जगह है। दूसरी ओर, इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो भारत ने पाकिस्तान बोर्ड को मैचों को दुबई में कराने के लिए लिख भी दिया है।

पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने लिखा- सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी। पाकिस्तान ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक तीन शहरों – कराची, लाहौर और रावलपिंडी में करने का फैसला किया है। लॉजिस्टिक और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए, इसने व्यवस्थाओं को सरल बनाने के लिए भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का सुझाव दिया, जो वाघा सीमा के पास है।

भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। पिछले साल, बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान में एक टीम भेजने से इनकार कर दिया, जिसके कारण बाद के चरणों में श्रीलंका में आयोजित हाइब्रिड प्रारूप का पालन किया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए जल्द ही भारत का दौरा किया, जहां उसकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई थी।

उल्लेखनीय है कि भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी मीडिया में हड़कंप का माहौल है। पाकिस्तान जानता है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी संभव नहीं है। अगर बीसीसीआई राजी नहीं होती है तो उसे मजबूरन मैच पाकिस्तान से बाहर मैच करवाने होगा। इससे उसे आर्थिक नुकसान भी झेलना होगा।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button