खेल

भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया,संगीता ने की दो गोल

राजगीर, युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने सोमवार को मलेशिया को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 4-0 से हराया। भारत के लिये संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किये। भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है। अन्य मैचों में जापान ने कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15-0 से हराया। पहले क्वार्टर में पूरी तरह से भारत का दबदबा रहा हालांकि पहला पेनल्टी कॉर्नर पांचवें मिनट में मलेशिया को मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। इसके बाद भारत ने मलेशियाई डिफेंस को तितर-बितर करके लगातार दबाव बनाया। भारत को आठवें मिनट में दो मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और संगीता ने वैरिएशन पर दूसरे प्रयास में गोल दागा। प्रीति दुबे दो बार भारत की बढ़त दुगुनी करने के करीब पहुंची। भारत ने 43वें मिनट में नवनीत कौर की फ्लिक पर प्रीति के गोल के दम पर बढ़त दुगुनी कर ली। एक मिनट बाद उदिता ने भारत के लिये तीसरा गोल किया। भारत को 50वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अबकी बार उदिता गोल नहीं कर सकी। आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले संगीता ने बेहतरीन फील्ड गोल दागा।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button