260 रन पर ऑल आउट हुआ भारत, फॉलोऑन खेलने से बचा
, Final Day Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन टीम इंडिया ने जैसे-तैसे खुद को फॉलोऑन खेलने से बचाया। भारतीय टीम के टैलेंडर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं अब पांचवें दिन की शुरुआत आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने की। आज मैच का निर्णायक दिन है। मैच ड्रॉ होने की ज्यादा संभावना है।
भारत प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 185 रन की लीड है। लेकिन कंगारू टीम को फिरसे बल्लेबाजी करने के लिए आना होगा। भारतीय टीम ने फॉलोऑन से खुद को बचा लिया है।