खेल

IND vs AUS 4th Test, Day 1 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन लगा पहला झटका

India vs Australia 4th Test Match, Day 1 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट के पहले दिन जोरदार टक्कर देखने को मिली। इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। पहले दिन की जबरदस्त शुरुआत के बाद खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ 68 और कमिंस 8 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दमदार शुरुआत के बाद आखिरकार रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया को झटका देने में सफल रहे। जडेजा ने 411 रन के स्कोर पर पैट कमिंस को आउट कर भारतीय टीम को 7वीं सफलता दिलाई। इस दौरान कमिंस सिर्फ 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गए।
  • 06:25 AM,Dec 27 2024IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 400 रन पूरेऑस्ट्रेलिया की टीम के 400 रन पूरे हो गए हैं। 104वें ओवर में टीम ने 400 रन पूरे किए। मैच के दूसरे दिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया को झटका नहीं लगा है। स्टीव स्मिथ के साथ पैट कमिंस ने मोर्चा संभालकर रखा है। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी हो चुकी है। 104 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 411 रन है। स्मिथ 116 और कमिंस 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button