जरा हट के
किस देश में डूबते सूरज को देखकर तालियां बजाते हैं लोग? जानें क्या है प्रथा का कारण
दुनिया में जितने देश हैं, उतनी परंपराएं हैं. इन देशों की अनोखी परंपरा की वजह से दूसरे देशों के लोग भी यहां घूमने आते हैं. हालांकि, बाहरियों को ये रीति-रिवाज, परंपराएं अजीब लग सकती हैं. ऐसी ही परंपरा एक देश में है, जहां लोग डूबते सूजर को देखकर तालियां बजाते हैं. क्या आप इस देश के बारे में जानते हैं? चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रथा का क्या कारण है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की समुद्र किनारे बैठी है और उसके आसपास काफी भीड़ मौजूद है. वे सभी लोग डूबते हुए सूरज को देखकर तालियां बजा रहे हैं और लड़की हैरान हो रही है कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? दरअसल, ये लड़की ब्राजील में है. वहां पर ये परंपरा है कि कुछ-कुछ बीच पर लोग जमा हो जाते हैं और डूबते हुए सूरज को देखकर तालियां बजाते हैं.