इस फोन से खींच लिया फोटो तो DSLR खरीदने का शौक भूल जाएंगे
नई दिल्ली. आज के समय में जिन लोगों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक है, वे स्मार्टफोन खरीदते वक्त खासतौर पर उसके कैमरे पर ध्यान देते हैं. Vivo ने इस जरूरत को समझते हुए अपनी लेटेस्ट Vivo X200 सीरीज में शानदार कैमरा फीचर्स पेश किए हैं, जो इसे DSLR का एक बेहतरीन विकल्प बना सकते हैं.
यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इतनी उम्दा क्वालिटी ऑफर कर रहा है कि DSLR लेने की सोच रहे लोग भी इस पर विचार कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं Vivo X200 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Vivo X200: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo X200 में 6.67 इंच का 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. स्क्रीन पर PWM डिमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. फोन में 5,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo X200 Pro में भी 6.67 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन यह LTPO पैनल के साथ आता है, जिसमें 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1.63mm पतले बेजल्स दिए गए हैं. इस मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MP Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है, जिसे Vivo के V3+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट मिलता है.
इस स्मार्टफोन में एडवांस कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग.
दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट
X200 सीरीज के दोनों मॉडल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है. इसमें Cortex-X925 कोर दिया गया है, जो 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड ऑफर करता है. यह चिपसेट हाई-एंड परफॉर्मेंस और बेहतर पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है.
Vivo X200 सीरीज उन कस्टमर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जो प्रीमियम डिजाइन, एडवांस कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में हैं. यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं, तो Vivo X200 और X200 Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.