डॉक्टर बनने का देखा है सपना तो जानिए देश के Top Medical Colleges की सूची, एम्स दिल्ली सहित ये नाम हैं शामिल
करियर डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने भी डॉक्टर बनने का सपना देखा है और इसके लिए नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई भी किया है तो आपके लिए काम की अपडेट है। आज, हम आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन संस्थानों में एडमिशन मिलने के बाद आप देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज से अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि कॉलेजों की यह रैंकिंग एनआईआरएफ के अनुसार है। आइए डालते हैं इन शैक्षणिक संस्थानों के नाम पर एक नजर।
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इंस्ट्टीयूट ने इस रैंकिंग में 81.10 स्कोर हासिल किए हैं।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को इस सूची में तीसरे स्थान मिला है। तमिलनाडु के इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग में 75.29 स्कोर हासिल किया है।
NIMHANS बेंगलुरु
नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस चौथे नंबर पर है। बेंगलुरु के इस इंस्ट्टीयूट ने 72.46 इस रैंकिंग में स्कोर किया है।
जेआईपीएमईआर पुडुचेरी
जवाहरलाल इंस्ट्टीयूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को पांचवें स्थान पर मिला है। पुडुचेरी के इस इंस्ट्टीयूट को इस लिस्ट में 72.10 स्कोर हासिल किए हैं।
अमृता विश्व विद्यापीठम
साल 2023 की ओर से जारी NIRF रैंकिंग के अनुसार, अमृता विश्व विद्यापीठम को छठवां स्थान मिला है। इस संस्थान को कॉलेज में 70.84 Score मिले हैं।