एक हैं तो सेफ हैं… बीजेपी के पक्ष में कैसे बदला माहौल, इनसाइड स्टोरी
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद, बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव में अपनी रणनीति बदल दी। मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के कारण बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव के बीच प्रधानमंत्री ने एक नया नारा पेश किया ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ इस नारे की काफी चर्चा हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस नारे में जोश भर दिया। इस नारे ने हिंदू वोटर्स को आकर्षित किया। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया।
बीजेपी ने इन मांगों को हिंदू विरोधी बताया और हिंदू एकता का आह्वान किया। चुनाव प्रचार के दौरान, बीजेपी ने सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता की सुरक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कई रैलियों में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराया। आरएसएस ने भी बीजेपी के इस अभियान का समर्थन किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने वार्षिक दशहरा भाषण में हिंदू एकता का आह्वान किया।
मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हुए हमलों से सबक लेने का आग्रह किया। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबाले ने भी ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का इस्तेमाल किया। इस तरह बीजेपी ने महाराष्ट्र में मुस्लिम ध्रुवीकरण के जवाब में हिंदू वोटों को एकजुट करने की रणनीति अपनाई। इसका असर महाराष्ट्र के नतीजों में स्पष्ट तौर पर दिखा। बीजेपी ने इस बार बंपर जीत दर्ज करने में सफल रही। महायुति गठबंधन को 230 सीटें आई हैं।
ऐसे विपक्षी खेमा हो गया चारो खाने चित
इस बार के चुनाव नतीजों खास बात ये रही विपक्षी महा विकास अघाड़ी चारों खाने चित हो गई। कोई भी दल इतनी सीटें नहीं ला सका कि मुख्य विपक्षी पार्टी बन सके। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर बीजेपी को 132, शिंदे गुट की शिवेसना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें आई हैं। इस तरह सत्तापक्ष ने विपक्षी गठबंधन को इस चुनावी रण में करारी शिकस्त दी।