Hyundai Creta N Line स्पोर्टी अवतार में जल्द होगी लॉन्च, देखें क्या कुछ खूबियां होंगी
हुंडई मोटर ने इसी महीने भारतीय बाजार में नई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ग्राहकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है। अब नई क्रेटा के एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। नई क्रेटा एन लाइन को पुणे में टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है और यह मिडसाइज देखने में काफी जबरदस्त है। चलिए, आपको बताते हैं हुंडई क्रेटा एन लाइन लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स के मामले में कैसी होगी?
एन लाइन मॉडल दिखने में जबरदस्त
सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि आखिरकार हुंडई की नॉर्मल गाड़ियां और उनके एन लाइन वेरिएंट में क्या अंतर है? दरअसल, एन लाइन मॉडल की खासियत उनके स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही एक्सटीपिर और इंटीरियर में एन लाइन बैजिंग के साथ ही पहियो में रेड कैलिपर्स होते हैं। इनकी वजह से इनका लुक काफी निखरकर आता है। भारत में फिलहाल हुंडई की आई20 और वेन्यू के एन लाइन मॉडल हैं, जो कि प्रीमियम लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा हैं।
लुक और फीचर्स में धांसू
अब बात करें आगामी हुंडई क्रेटा एन लाइन की तो इसमें नई क्रेटा फेसलिफ्ट के मुकाबले कुछ बेहतर डिजाइन देखनने को मिलेंगे। इसके साथ ही इंटीरियर में सीट्स पर एन लाइन बैजिंग, ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ही डैशबोर्ड पर रेड ऐक्सेंट, लेदरेट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, सनरूफ, डायमंड कट अलॉय व्हील और 6 एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।
पावरफुल टर्बो इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 158 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। क्रेटा एन लाइन में 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन देखने विकल्प देखने को मिल सकते हैं। इन सबसे बीच आपको बता दें कि हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये तक है।