सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. दरअसल इस नए साल में सरकारी नौकरी के कई अवसर मिलने वाले हैं. व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी VYAPAM द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. इनमें कुछ विभागों में रिक्त पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं, तो कुछ पदों के लिए पूर्व में घोषित परीक्षा तिथियों को बदला गया है. कैंडिडेट्स नई तिथि VYAPAM की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा VYAPAM की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अभ्यर्थी नए आवेदन भी कर सकते हैं. राज्य न्यायालयिक विज्ञान, कृषि विभाग, छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन सहित कई विभागों में आने वाले दिनों में VYAPAM द्वारा भर्ती की जाएगी.
मंडी बोर्ड के 30 पदों की परीक्षा तारीख
छग राज्य कृषि विपणन अर्थात मंडी बोर्ड के अंतर्गत सहायक संचालक, वरिष्ठ व कनिष्ठ सचिव के 30 पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं, जिनकी परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित होगी.
विज्ञान प्रयोगशाला सहायक आवेदन 11 फरवरी तक
राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला टैक्निशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 12 जनवरी से प्रारंभ कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी 11 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद त्रुटि सुधार के लिए 12 से 14 फरवरी तक का समय दिया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसकी परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है.
छग स्टेट पॉवर की परीक्षा 3 मार्च को
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत कनिष्ठ और सहायक अभियंता पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन किया गया है. पहले यह परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित होने वाली थी, अब इनका आयोजन 3 मार्च को होगा. इलेक्ट्रकल, मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की भर्ती इसके माध्यम से होगी.
कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा 4 फरवरी को
संचालनालय कृषि के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया गया था. सर्वेयर के लिए 48 पदों के लिए 18 फरवरी को परीक्षा होगी. इसके लिए 24 हजार आवेदन मिले हैं. अनुरेखक के 8 पदों के लिए भी 18 फरवरी को परीक्षा होगी. इसके लिए 26 हजार आवेदन VYAPAM को मिले हैं. पांच जिला मुख्यालयों में ये परीक्षाएं पूर्ण होगी.