व्यापार

Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें सोने की कीमतों में कब आने वाली है भारी गिरावट

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Update: आज यानी 26 अप्रैल  शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट (US Inflation Report) से पहले सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में 0409 GMT तक, हाजिर सोना (Spot Gold ) 0.1% बढ़कर 2,334.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures) 0.2% बढ़कर 2,346.70 डॉलर पर पहुंच गया.
हालांकि मिडिल ईस्ट में संकट (Middle East Crisis) के बड़े पैमाने पर बढ़ने की चिंता कम होने से इस सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में 2.3% की गिरावट आई, जो दिसंबर की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी. सोने की कीमतें 12 अप्रैल के 2,431.29 डॉलर के उच्चतम स्तर से लगभग 100 डॉलर गिर गई. वहीं,  स्पॉट चांदी (Spot Silver)  0.2% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोना सस्ता कब होगा?
ऐसे में सोने में निवेश (Gold Investment) करने वाले इस बात का इंतजार कर रह हैं कि सोना कब सस्ता होगा (Sona Sasta Kb Hoga)? क्या इस उतार-चढ़ाव के बाद आने वाले समय में फिर सोने का भाव गिरने वाला है? न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में दिसंबर के बाद से सोने की कीमतों (Gold Become Cheaper) में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आने वाली है.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate Today)
मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71212.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Prices) 503.00 रुपये 0.71% की  बढ़त के साथ 71717.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button