रूस के खिलाफ जर्मन मिसाइलों के इस्तेमाल पर भड़के पुतिन, दे दी न्यूक्लियर वॉर की धमकी
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को कहा कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के पश्चिमी हथियारों के साथ रूस में अंदर तक हमला करने की छूट दी जाती है, तो रूस, अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों की मारक दूरी के अंदर मिसाइलों को तैनात कर सकता है. एजेंसी के मुताबिक पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों का यह मानना गलत है कि रूस कभी परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करेगा. इसके अलावा पुतिन ने जर्मनी को चेतावनी दी है कि यूक्रेन द्वारा रूस पर हमला करने के लिए उसके हथियारों का उपयोग करना एक ‘खतरनाक कदम’ होगा. इसके जवाब में रूस परमाणु हथियार का प्रयोग कर सकता है.
पिछले दिनों NATO प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने यूक्रेन को रूस के इलाकों पर हमला करने के लिए पश्चिमी हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने का आह्वान किया था. इस मुद्दे के सवाल पर पुतिन ने चेतावनी दी कि कीव को ज्यादा शक्तिशाली हथियारों के साथ रूस पर हमला करने की अनुमति देना एक गंभीर मुद्दा है, जो पश्चिम को रूस के साथ युद्ध की ओर ले जा रहा है.
इन देशों के नजदीक मिसाइल तैनात करेंगे पुतिन
पुतिन ने यह भी कहा कि मॉस्को ऐसी ही हाई-टेक्नोलॉजी वाली लम्बी दूरी की मिसाइलों को उन देशों के नजदीक तैनात करने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र पर ऐसी मिसाइलों से हमला करने की अनुमति दी है. पुतिन ने यह साफ नहीं किया कि वह ऐसी मिसाइलों को कहां तैनात करने पर विचार कर रहे हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर सैन्य ठिकानों पर अमेरिका के कुछ हथियारों को लॉन्च करने की अनुमति दी. अमेरिकी अभी भी यूक्रेन को ATACMS के साथ रूस पर हमला करने से रोकता है, जिसकी सीमा 186 मील (300 किमी) तक है.
ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन ने 3 मई को कीव की यात्रा के दौरान कहा कि यूक्रेन को रूस के अंदर हमला करने के लिए ब्रिटेन द्वारा दिए गए हथियारों का उपयोग करने का अधिकार है और यह कीव पर निर्भर करता है कि वह ऐसा करना चाहता है या नहीं.