शिक्षण समिति के कर्मचारियों के EPF में फर्जीवाड़ा:40 लाख रुपये पार कर फरार हेड अकाउंटेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले में गायत्री शिक्षण समिति के कर्मचारियों के ईपीएफ (भविष्य निधि) में 40 लाख रुपये के गबन के फरार आरोपी हेड अकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिक्षण समिति में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद से यह हेड अकाउंटेंट लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पिछले 5 महीने से पुलिस जुटी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े इस शातिर शख्स का नाम उत्तम विश्वास (उम्र 44 साल) है, जो कि भिलाई के सुपेला इलाके में मौजूद राधिका नगर का रहने वाला है। साल 2019 से वह गायत्री शिक्षण समिति में हेड अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ था। गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष ब्रिज किशोर सुरजन द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी उत्तम विश्वास ने कर्मचारियों की ईपीएफ राशि को फर्जी दस्तावेज और क्यूआर कोड के जरिए समिति के खाते (पंजाब नेशनल बैंक) से अपने निजी खातों में ट्रांसफर किया। इस दौरान उसने एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में पैसा जमा किया और अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का भुगतान भी किया।
पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में 4 जून 2024 को थाना कोतवाली में तत्कालीन हेड अकाउंटेंट उत्तम विश्वास के खिलाफ धारा 408, 420, 467, 468, और 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। लगभग 5 महीने की लगातार जांच और निगरानी के बाद आज उसे भिलाई में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।