जरा हट के

दिल्ली पहुंची विदेशी महिला ने मार्केट के बीच खाया समोसा, दुकानदार के चेहरे पर मुस्कान

आजकल काफी विदेशी लोग भारत घूमने आ रहे हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर वहां की ऐतिहासिक चीजें देख रहे हैं. पर इसके साथ-साथ ये कंटेंट क्रिएटर्स भारतीय खाने और भारत के आम लोगों को भी प्रमोट करते दिख रहे हैं. आपने कई ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमें विदेशी लोग भारत के स्ट्रीट फूड को खाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक यूरोपियन महिला (Foreigner woman eat samosa in delhi) ने भी किया जो दिल्ली पहुंची और एक फेमस मार्केट घूमते हुए उसने समोसे खाए.

इंस्टाग्राम यूजर नाडिया डिनेवा (Nadia Dineva) एक विदेशी ट्रैवलर हैं और गोवा में रहती हैं. हाल ही में वो दिल्ली घूमने पहुंचीं और दिल्ली आई हर नई लड़की की तरह वो भी सरोजनी नगर पहुंच गईं. आप तो जानते ही होंगे कि सरोजनी नगर लड़कियों के फैशन के लिए सबसे फेमस जगह है. यहां पर लड़कियों के ड्रेसिंग के लिए नए फैशन के कपड़े काफी सस्ते दामों में मिलते हैं. लगता है नाडिया भी यहां पर कपड़े खरीदने गई थीं. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

महिला ने सरोजनी नगर में खाया समोसा
तभी बीच में उन्हें एक शख्स समोसे बेचते हुए दिखा. नाडिया का भी समोसे खाने का मन कर गया तो उन्होंने अपने लिए 1 समोसा मांग लिया. नाडिया से बात करते हुए समोसे बेचने वाला शख्स बहुत शर्मा रहा था. उसके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई थी. शख्स उससे कहता है कि समोसा 10 रुपये का है. फिर समोसा लेने के बाद नाडिया उससे पेपर भी मांगती है और समोसे की कीमत चुका देती है. उसे समोसा काफी पसंद भी आया.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा- ‘भाई शर्मा गया!’ एक ने कहा- ‘समोसे वाले का दिल गार्डेन-गार्डेन हो रहा है!’ एक ने कहा कि पुरुष काफी साधारण होते हैं, वहीं एक ने नाडिया को उस समोसे को खाने से मना किया. उसने कहा कि उसे नहीं खाना चाहिए क्योंकि वो गंदा हो सकता है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button