गबन के आरोप में बर्खास्त हुई महिला सरपंच ने कर लिया जहर का सेवन
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पूर्व महिला सरपंच ने जिला पंचायत अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद पूर्व सरपंच को तुरंत बलौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान पर गबन के आरोप लगने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें सरपंच पद से बर्खास्त कर दिया था. सरपंच पद से हटाए जाने के बाद आज पंचायत में स्थानापन्न सरपंच के लिए चुनाव आयोजित होना था. इसी चुनाव को लेकर पूर्व महिला सरपंच नाराज थीं और उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.
घटना के समय पंचायत अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. जहर सेवन की घटना ने पंचायत में हड़कंप मचा दिया. फिलहाल, जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और शांति चौहान का इलाज बलौदा अस्पताल में जारी है.