छत्तीसगढ़
साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार से एक युवक का अपहरण कर लिया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.
सूत्रों के मुताबिक, गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी गांव में रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में 4-5 अज्ञात लोग पहुंचे थे. उन सभी लोगों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर युवक का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ जंगल में ले गए. अपहृत युवक का नाम मुकेश हेमला बताया जा रहा है. इस घटना के पीछे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.