तकनीकी

गूगल की AI टेक्नोलॉजी चुराकर चीन के लिए काम कर रहा था इंजीनियर, अमेरिका में गिरफ्तार

गूगल के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी चोरी करने का आरोप लगाया है. अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर चोरी-छिपे 2 चाइनीज कंपनी के साथ काम कर रहा था. गूगल के इस पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम लिनवेई डिंग है, जो एक चीनी नागरिक है. लिनवेई डिंग को केलिफॉर्निया के नेवार्क में  बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि यह इंजीनियर चीन की दो कंपनियों के लिए खुफिया तरीके से काम कर रहा था और गूगल की एआई टेक्नोलॉजी चुरा रहा था. अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने आगे बताया कि डिंग पर ट्रेड सीक्रेट्स की चोरी के चार आरोप लगाए गए हैं. जिसमें से हर अपराध के लिए डिंग को 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है.


पूर्व इंजीनियर के खिलाफ यह केस सेन फ्रांसिस्को में अमेरिकन बार एसोसिएशन कांन्फ्रेंस के दौरान सुनाया गया. एफबीआई डायरेक्टर ने एक बयान में कहा कि गूगल के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर लिनवेई डिंग पर अमेरिकन टेक्नोलॉजी को चुराने का आरोप लगाया गया है. अटॉर्नी जनरल का कहना है कि जस्टिस डिपार्टमेंट एआई और अन्य एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा, जो देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं. हम अमेरिका की टेक्नोलॉजी की हर हालत में सुरक्षा करेंगे ताकि वह गलत हाथों में न जा सके.


गूगल में काम करते हुए चाइनीज कंपनी के लिए कर रहा था काम

लिनवेई डिंग ने साल 2019 में गूगल को ज्वॉइन किया था. डिंग के पास कंपनी के सुपरकम्प्यूटिंग डाटा सेंटर्स की सभी कॉन्फिडेंशियल इन्फॉर्मेशन थी, जिसे वो अपने पर्सनल गूगल क्लाउड अकाउंट में अपलोड कर रहा था. इस डाटा में 100 से ज्यादा कई जरूरी फाइल्स थीं. डिंग दो चाइनीज कंपनियों के साथ काम कर रहा था, इनमें से वो एक चाइनीज AI फर्म में चीफ टेक्नॉलोजी ऑफिसर था. वहीं दूसरी ओर एक चाइनीज स्टार्टअप फर्म थी, जिसमें डिंग चीफ एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button