ITI रेवसा में रोजगार मेले का आयोजन 11 दिसंबर को
न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या आई०टी०आई० अनिवार्य है तथा उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिये जिसके लिए वेतन 15000 से 17000 देय होगा।
चंदौली जिले में एक बार फिर बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 से लेकर 28 साल तक के उम्र के नवयुवक रोजगार पा सकते हैं, जिनको 15 से लेकर 17000 रुपए तक का वेतन मिल सकता है। रोजगार मेले में देश के विभिन्न शहरों से कल आधा दर्जन से अधिक कंपनियां अपने लिए सलेक्शन करने आ रही हैं।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली में रोजगार मेला व कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
बताते चलें कि न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या आई०टी०आई० अनिवार्य है तथा उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिये जिसके लिए वेतन 15000 से 17000 देय होगा। इसके अतिरिक्त क्वेसकार्प, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज होगें अनिवार्य
मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आई०टी०आई० उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मुल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।