रोडवेज चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने बरेली क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती के लिए 2 दिसंबर को मेला आयोजित करने की घोषणा की है. इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य चालकों की कमी को पूरा करना है, जो लंबे समय से बरेली परिक्षेत्र के चार डिपो में एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
बरेली परिक्षेत्र में 250 से अधिक चालकों की कमी है, जिसके कारण कई बार बसें वर्कशॉप से बाहर नहीं निकल पातीं. आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 430 बसें बरेली क्षेत्र से आवंटित की गई हैं. जिनके संचालन के लिए 860 चालकों की आवश्यकता होगी. इनकी कमी को पूरा करने के लिए रोडवेज ने अब विशेष भर्ती मेलों का आयोजन शुरू किया है.
भर्ती मेले में एक चार सदस्यीय समिति चालकों का चयन करेगी. इस समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय प्रबंधक होंगे, जबकि सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) सदस्य के रूप में शामिल होंगे. चयनित चालकों को स्थानीय स्तर पर सात दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद उनका टेस्ट लिया जाएगा और डिपो व बस का आवंटन किया जाएगा.
नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ से लेकर गोरखपुर में 28 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में अगले महीने यानी दिसंबर की 2 तारीख को रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली से लेकर अयोध्या और वाराणसी में मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दिसंबर की 6 तारीख को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन से लेकर आजमगढ़ में मेले का आयोजन किया जाएगा. सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा से लेकर प्रयागराज में 10 दिसंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि आने वाले महीने तक 7,188 चालकों की भर्ती संविदा पर होगी. महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए 7000 बसों का परिवहन निगम संचालन करने वाला है. इसके लिए चालकों की जरूरत होगी. रोजगार मेले में 23.6 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार होने चाहिए और आठवीं तक पढ़ा होना अनिवार्य है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव हो जरूरी है.