रोजगार

रोजगार, मिल्कीपुर में उपचुनाव से पहले पहुंचीं दिग्गज कंपनियां, लाखों का सैलरी पैकेज

मिल्कीपुर के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यहां के युवाओं को उपचुनाव से पहले एक बार फिर सौगात मिलने वाली है. उन्हें देश के कई नामचीन कंपनियों में जॉब करने के मौके मिलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, रायबरेली राजमार्ग स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.

इससे पहले अगस्त में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बड़ी संख्या में बेरोजगारों को नौकरी मिली थी. 

दूसरा बृहद रोजगार मेला
अब पांच महीने के भीतर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा बृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कॅरियर सेंटर की ओर आयोजित हो रहा है. इसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर करेंगे. इतना ही नहीं मेला में श्रम विभाग जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगा. लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे.

कितने युवाओं को मिलेगा रोजगार?
जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र शुक्ल की मानें तो रोजगार मेला में आने वाली कंपनियों के पास कई पदों पर 5000 से अधिक रिक्तियां हैं. विभाग की ओर से कम से कम 1000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बावजूद 5000 तक की संख्या में जितने भी योग्य उम्मीदवार पहुंचेंगे, उन सभी के सामने रोजगार का सुनहरा अवसर होगा.

इन कंपनियों में जॉब का मौका
युवाओं को जिन कंपनियों में रोजगार का मौका मिलने वाला है, उनमें अशोक लीलैंड, मारुति, एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जीफोरएस सिक्योरिटी इंडिया, यशस्वी स्किल, एसएन स्टफिंग सोल्यूशन, डिजिटल एजूकेशन एंड टेक्नालॉजी, एसपीएनएन बिजनेस, ब्राइट फ्यूचर, शिव शक्ति एग्रीटेक, अनुदीप फाउंडेशन, पुखराज हेल्थ केयर, कारस कृपा, एसके इलेक्ट्रिक व टीम प्लस एचआर सर्विसेज का नाम शामिल है.

उम्र की सीमा और पात्रता
रिपोर्ट्स की मानें तो 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग ले सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in और ncs.gov.in पर पंजीकरण किया गया है. वहीं, अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ अभ्यर्थियों को मेले में पहुंचना होगा. जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे भी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button