E-चुनाव में एनडीए को 397 सीटें, इंडिया गठबंधन को 121 सीटें मिलने का अनुमान
लोकसभा चुनाव के सात चरणों में संपन्न हुई वोटिंग में देशभर के करोड़ों मतदाताओं ने अपने वोट के जरिए नई सरकार के गठन का जनादेश ईवीएम में दर्ज किया. इस दौरान aajtak.in ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति e-चुनाव के जरिए ऑनलाइन सर्वे कराया और जनता का मूड जानने की कोशिश की. अब जबकि देशभर में वोटिंग संपन्न हो चुकी है, एक्जिट पोल के नतीजे एनडीए की सत्ता में धमाकेदार वापसी की मुनादी कर रहे हैं तब समय है ये जानने का कि आखिर aajtak.in के रीडर्स ने अपना जनादेश किस पार्टी के पक्ष में दिया.
बता दें कि करीब सवा लाख लोगों ने इस e-चुनाव में हिस्सा लिया. इनमें से लगभग 73% लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरी बार सत्ता में देखने की इच्छा जताई जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक को लगभग 23% वोट मिले. करीब 4 फीसदी वोट अन्य को मिले. अगर इन वोटों को सीटों में बांट दिया जाए तो एनडीए को 397 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के हिस्से में 121 सीटें आती दिख रही हैं. इस हिसाब से अन्य के हिस्से में 25 सीटें आ रही हैं.
कैसे होता है e-चुनाव?
ये e-चुनाव एक मोबाइल नंबर,एक-वोट फॉर्मेट के आधार पर कराया गया. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ ही ई-चुनाव की वोटिंग लाइन जनता के लिए खोल दी गई जो सातवें चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ 1 जून को ही बंद हुई. इस दौरान एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोगों ने अपने राज्य चुने और वहां चुनाव मैदान में दो-दो हाथ कर रही पार्टियों में से अपनी पसंदीदा पार्टी के लिए वोट किया. वोटिंग के आंकड़े प्रामाणिक हों और एक ही व्यक्ति बार-बार वोट डालकर अंतिम परिणामों को प्रभावित ना कर सके, इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर के जरिए सिर्फ एक बार ही वोट करने की अनुमति दी गई और उसके वोट को पूरी तरह गोपनीय रखा गया.
दिल्ली की जनता ने किसे दिया डिजिटली वोट?
अगर दिल्ली की बात करें तो ई-चुनाव तकरीबन वही नतीजे बता रहा है जो ज्यादातर एक्जिट पोल बता रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को छह तो इंडिया गठबंधन को एक सीट मिलने का अनुमान है.
जानें उत्तर प्रदेश के वोटर का मिजाज
यूपी के बारे में कहा जाता है कि यहां की सियासी नब्ज पकड़ने में बड़े से बड़े धाकड़ मात खा जाते हैं. e-चुनाव की बात करें तो उसके मुताबिक एनडीए को यहां 57 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 20 जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो इंडिया गठबंधन के लिए ई-चुनाव एक तरह से अच्छी खबर लेकर आया है क्योंकि उसे इसमें तमाम एजेंसियों के एक्जिट पोल के उलट ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर और टुडे चाणक्य जैसे कई एक्जिट पोल बीजेपी को 62 से 68 सीटें दे रहे हैं. लेकिन ई-चुनाव का वोटिंग पैटर्न इससे अलग इशारे कर रहा है.