कुंभ समेत इन 5 राशियों की शनि कृपा से धन व सुख में होगी वृद्धि
कल 9 नवंबर दिन शनिवार को चंद्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करने वाले हैं, जहां पहले से ही शनि ग्रह मौजूद हैं। साथ ही कल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि भी है और इस दिन वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कल बन रहे शुभ योग का लाभ 5 राशियों को मिलेगा। इन राशि वाले कल परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और जीवन की सभी जिम्मेदारियां निभाने में सफल रहेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को शनि महादशा और साढ़ेसाती व ढैय्या के अशुभ प्रभाव में कमी भी आएगी। आइए जानते हैं कल यानी 9 नवंबर का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 9 नवंबर का दिन
कल यानी 9 नवंबर का दिन मिथुन राशि वालों के लिए प्रभावशाली रहने वाला है। मिथुन राशि वाले कल अपनी वाणी और व्यवहार से सभी को प्रभावित करेंगे और बातों की चतुराई से दूसरों से आसानी से काम भी निकलवा लेंगे। धन की वजह से जो कार्य आपके अटके हुए थे, वे कल शनिदेव की कृपा से निराधार साबित होंगे और आप जितना सोच रहे हैं, बात इतनी गंभीर नहीं होगी। साथ ही अगर आप कर्ज में हैं तो कल उसको भी काफी हद तक चुकाने में सफल रहेंगे। व्यापार करने वाले कल अच्छा खासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे और नौकरी करने वाले कल मौज मस्ती के साथ कार्यों को पूरा करेंगे। लव लाइफ वाले कल अपने काम से समय निकालकर रोमांटिक डिनर पर जाने की प्लानिंग करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी। मिथुन राशि वालों की परिवार के किसी सदस्य के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो कल वह खत्म हो जाएगी और रिश्ते मजबूत होंगे।
मिथुन राशि वालों के लिए शनिवार के दिन का उपाय : परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें और शनि चालीसा का पाठ करके गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 9 नवंबर का दिन
सिंह राशि वालों के लिए कल यानी 9 नवंबर का दिन सुखमय रहने वाला है। सिंह राशि वालों को कल जीवनसाथी, दोस्तों और परिजनों का हर कदम पर सहयोग मिलेगा, जिससे आप आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे और आप कोई बड़े फैसले भी ले सकते हैं। सिंह राशि वालों के घर में कल धार्मिक माहौल रहेगा, आप घर पर कोई पूजा, हवन आदि धार्मिक आयोजन भी करवा सकते हैं। माता पिता की सलाह से आपको कई फायदे होंगे और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे। अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। साथ ही भूमि व मकान खरीदने की इच्छा भी शनिदेव की कृपा से पूरे होगी। घर के बच्चे आपसे काफी खुश नजर आएंगे और आपको भी उनके साथ समय व्यतीत करके मानसिक शांति मिलेगी। शाम के समय किसी दोस्त से आपको अच्छी जानकारी मिलेगी, जिससे भविष्य में फायदा होगा।
सिंह राशि वालों के लिए शनिवार के दिन का उपाय : आर्थिक उन्नति के लिए पीपल के वृक्ष में जल दें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही शनिदेव पर काले तिल अर्पित करें और सुबह-शाम ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः‘ मंत्र का जप करते रहें।
धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 9 नवंबर का दिन
कल यानी 9 नवंबर का दिन धनु राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। धनु राशि वाले कल दिन का कुछ समय दोस्तों के साथ बिताएंगे और दोस्तों के साथ किसी समारोह में शामिल भी होंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को कल शिक्षा में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे और आपके हर कार्य सिद्ध होते जाएंगे। कल आप जीवन के हर क्षेत्र में सभी जिम्मेदारियां निभाने में सफल रहेंगे और आपको अटके धन की प्राप्ति भी होगी। अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो कल का दिन आपके लिए अच्छा लाभ कमाने और बिजनस का विस्तार करने के लिए अनुकूल रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात कल आगे बढ़ सकती है और सभी घरवाले इस मामले पर चर्चा भी कर सकते हैं। अगर घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित हैं तो कल सेहत में सुधार आएगा, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। शाम का समय किसी धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे।
धनु राशि वालों के लिए शनिवार के दिन का उपाय : बाधाओं और शत्रुओं से मुक्ति के लिए रोटी पर सरसों का तेल मिलाकर काले कुत्ते को खिला दें। साथ ही शनि से संबंधित चीजों का दान भी करें।
कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 9 नवंबर का दिन
कुंभ शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि है और चंद्रमा मकर के बाद कुंभ राशि पर संचार करने जा रहे हैं इसलिए कुंभ राशि वालों का कल का दिन अनुकूल रहने वाला है। कुंभ राशि वालों ने अगर कोई काम करने के लिए सरकारी अधिकारी से आवेदन किया है तो वह सरकारी काम व्यापार कल आसानी से हो जाएगा। पिताजी के साथ आपके संबंधों में अगर कोई अनबन चल रही है तो कल वह खत्म हो जाएगी और उनकी सलाह से आपको अच्छा धन लाभ भी होगा। नौकरी करने वालों को कल कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करने का मौका मिलेगा, जिसे वे बखूबी निभाएंगे और यह आपके करियर के लिए लाभदायक भी रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच आपका कोई विवाद चल रहा था, तो वह कल खत्म हो जाएगा और सभी एकजुट होकर योजनाओं के बारे में बात भी करेंगे। शाम के समय जीवनसाथी के साथ किसी पूजा या मंदिर आदि में जा सकते हैं।
कुंभ राशि वालों के लिए शनिवार के दिन का उपाय : सायंकाल के समय शनि मंदिर में थोड़े काले तिल, आटा और शक्कर का मिलाकर शनिदेव के चरणों में रख दें। साथ ही शनि चालीसा का पाठ भी करें।