ज्योतिषी

गजकेसरी राजयोग से वृषभ, कर्क समेत 6 राशियों के लोगों को करियर में मिलेगी बड़ी सफलता, धन संपत्ति से बनेंगे मालामाल, 11 नवंबर का टैरो राशिफल

 11 नवंबर सोमवार के दिन गजकेसरी राजयोग बन रहा है। दरअसल, आज गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में रहेंगे। जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हुआ है। ऐसे में टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि गजकेसरी राजयोग से मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। इन राशि के जातकों को मान सम्मान मिलने के साथ ही अच्छी तरक्की भी मिल सकती है। साथ ही आज का दिन इन सभी राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी भी रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा। पढ़ें अपना 11 नवंबर का टैरो राशिफल

मेष टैरो राशिफल : आर्थिक लिहाज से अच्छा रहेगा दिन

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातक आज तर्कपूर्ण ढंग से अपनी बात को दूसरों के सामने रखने में कामयाब रहेंगे। क्रोध करने से बचना आपके लिए अच्छा रहेगा। धन संबंधित मामलों में लाभ हानि का विश्लेषण करने के बाद निर्णय करेंगे, जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा। आर्थिक लिहाज से अच्छा है। मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।

वृषभ टैरो राशिफल : कार्यक्षेत्र के लिहाज से अनुकूल रहेगा दिन

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है। कामकाज में विशिष्ट कलात्मकता रहेगी। अभिनव प्रयोग कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। व्यवसायियों के व्यवहार और काम को पब्लिक के द्वारा सराहा जाएगा।

मिथुन टैरो राशिफल : आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के जातकों के कामकाज में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लोगों से मिलना जुलना बहुत ज्यादा पसंद नहीं आएगा। अंतर्मन की आवाज को सुने और दूसरों की सलाह पर ज्यादा ध्यान ना दें। आवेश में आकर बहुत ज्यादा धन खर्च करना बाद में आप की मुश्किलें बढ़ा सकता है, इसलिए सोच समझकर धन खर्च करें।

कर्क टैरो राशिफल : बहुत ही बेहतरीन रहेगा दिन

टैरो कार्ड्स के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामकाज के मामले में बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। आपके मन मुताबिक सभी काम पूरे होते जाएंगे। अपनी कमाई के बारे में दूसरों से ज्यादा चर्चा करने से बचें। अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाव बनाकर काम करवाने में कामयाब रहेंगे।

सिंह टैरो राशिफल : मान सम्मान प्राप्ति के योग

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि सिंह राशि के जातकों के मान सम्मान प्राप्ति के योग बन रहे हैं। जोखिम पूर्ण चैलेंज स्वीकार करेंगे। साझेदारी के कार्यों में आपका प्रभाव बढ़ेगा। लीडरशिप क्वालिटी कामों को पूरा करवाने में मददगार सिद्ध होगी। धन संपत्ति के मामले में दिन अच्छा है। अच्छा लाभ होगा।

कन्या टैरो राशिफल : उच्च अधिकारियों का सम्मान करें

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कन्या राशि के जातकों को आज अपने उच्च अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए। वाद-विवाद करने से आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। असहयोग की भावना से बचें बिना सोचे विचारे प्रतिक्रिया देना आपकी स्थिति को खराब करेगा। धन संबंधित मामलों में समय कुछ खास नहीं रहेगा।

तुला टैरो राशिफल : लोग आपको भड़काने का प्रयास करेंगे

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि के जातकों को आज गलत कार्य करने से बचना चाहिए। कुछ लोग आपको भड़काने का प्रयास कर सकते हैं, परंतु अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करें। क्षणिक लाभ बाद में मुश्किल का कारण बन सकता है। टैक्स चोरी से संबंधित मामले बाद में कानूनी अड़चनों में फंसा सकते हैं।

वृश्चिक टैरो राशिफल : अधिकारियों में वृद्धि होगी

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि वृश्चिक राशि के जातकों के अधिकारियों में वृद्धि होगी। महिला कर्मचारियों के प्रति सम्मानजनक रवैया रखें। व्यापारियों को अपने ग्राहकों से बातचीत करते समय संयम पूर्ण व्यवहार करना चाहिए। आपका अच्छा व्यवहार ही ग्राहक को दोबारा बुलाने में सहायक होगा। कमाई आज आपकी पहले के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी।

धनु टैरो राशिफल : सभी काम समय पर पूरे होंगे

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के जातक आज अपने व्यापार के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेंगे। साथ ही आज आपके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना रहेगी। अपनी दिनचर्या को दुरुस्त करने से सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे। सेहत को लेकर सतर्क रहें। आज आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।

मकर टैरो राशिफल : तरक्की की संभावना

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के जातक आज दुर्गम कार्यों को पूरा करने की योजना बनाएंगे और उन को प्रतिपादित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। योजना के सभी पहलुओं को अच्छी तरह से जांचने के बाद ही आगे बढ़े। तरक्की की संभावना बनती है।

कुंभ टैरो राशिफल : निवेश करते समय सावधानी बरतें

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज मानसिक रूप से अशांत रहेंगे। पारिवारिक संबंध बिगड़ने की वजह से तनाव बढ़ेगा। पार्टनर के सहयोग से धन की प्राप्ति होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित निवेश करते समय सावधानी बरतें, धोखाधड़ी की संभावना बन जाती है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button