देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड,पूर्व विधायक के पति को आजीवन कारावास की सजा
दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से दबंग बसपा नेता व पथरिया से पूर्व विधायक रामबाई सिंह परिवाह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दमोह जिले के हटा कोर्ट ने उनके पति गोविंद सिंह समेत 25 आरोपियों को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 5 साल पुराने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में दमोह के हटा कोर्ट में केस चल रहा था।
मामला 15 मार्च 2019 का है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता देवेंद्र चौरसिया की उनके स्टोन क्रेशर पर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में तत्कालीन बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह, भाई लोकेश और भतीजे गोलू सिंह, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल के बेटे इंद्रपाल पटेल सहित कुल 26 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में एक आरोपी त्रिलोक फरार है, जबकि 25 आरोपी जेल में थे। इसी केस में आज हटा एडीजे कोर्ट ने एक आरोपी झांसी यूपी निवासी विकास पटेल को बरी किया है, जबकि 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।