जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में शामिल होने की तिथि 7 मई
नई दिल्ली। देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। इस बार इस परीक्षा का आयोजन कर रहे IIT मद्रास द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण अब 27 अप्रैल से 7 मई के बीच कर सकेंगे। पहले पंजीकरण की तारीखें 21 से अप्रैल निर्धारित थीं।
स्टूडेंट्स JEE Advanced 2024 में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के दौरान स्टूडेंट्स को निर्धारित परीक्षा शुल्क 3200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। यह शुल्क सभी छात्राओं और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 1600 रुपये ही है।