आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती की बढ़ी तारीख, Age में भी छूट, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने आरक्षक संवर्ग की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती की आदेवन तारीख तो 15 फरवरी से बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया गया है. इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट देने का फैसला भी किया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया बै. पढ़ें पूरा अपडेट-
बढ़ाई गई तारीख
जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के लिए आवेदन तारीख बढ़ा दी गई है. 5967 पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. इस विज्ञापन के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी 1 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते थे. अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है. इच्छुक 6 मार्च 2024 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इच्छुकों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इच्छुक छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. ध्यान रखें कि आवेदन 6 मार्च 2024 की रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं.
आयु सीमा में छूट
आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है. गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, ‘जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग की भर्ती में पुरुष अभ्यर्थी हेतु निर्धारित अधिकतम आयु-सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिए 05 वर्ष की और छूट प्रदान की जाती है.’ वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2023 को जारी विज्ञापन के अन्य प्रावधान पूर्वानुसार रहेंगे.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करते समय सामान्य/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये भुगतान करना होगा, जबकि SC /ST के उम्मीदवारों लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जबकि ST वर्ग के लिए 8वीं पास और नक्सली क्षेत्रों के लिए 5वीं पास होना जरूरी है.