देवर पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, एसपी ऑफिस में की शिकायत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला का आरोप है कि उसके ही देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसकी उसने संबंधित थाने में शिकायत भी की पर 4 दिन गुजर जाने के बाद भी दुष्कर्म की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। जिससे अब वह जिला मुख्यालय SP ऑफिस आकर SP के नाम आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगा रही है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले की बड़ामलहरा विधानसभा और अनुविभाग के भगवां थाना क्षेत्र के मजरा खेरा सिजवाहा का है। जहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि 6 दिसम्बर 2024 की रात वह (खेत/खलिहान) में बने घर में सो रही थी, तकरीबन रात 11 बजे आवाज सुनकर वह बाहर निकली तो रिश्ते में लगने वाला उसका देवर खड़ा था जिसने उसे चाकू अड़ाया और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे चुपचाप चलने को कहा और बगल में ले जाकर चाकू की नोक पर उससे दुष्कर्म किया। धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
इसी बीच मेरा पति वहां आ गया और वह वहां से भाग खड़ा हुआ, मैनें सारी घटना पति को बताई और दूसरे दिन 7 दिसंबर 2024 को संबंधित भगवां थाने पहुंची जहां मैंने अपने साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने को कहा तो सिर्फ आवेदन लिया गया और जैसे ही मैंने शिकायत की वह रिपोर्ट/FIR नहीं लिखी और थाने से भगा दिया। वहीं 4 दिन गुजर जाने के बाद तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं आरोपी खुलेआम घूम रहा और धमकी दे रहा कि फिर तेरी इज्जत उतारूंगा और जान से मार दूंगा। जिससे कि मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में हैं उस आरोपी से मुझे जान का ख़तरा है। पीड़िता का आरोप है कि थाने में मेरी सुनी नहीं जा रही और बराबर धमकी मिल रही है। जिससे मैं परिवार सहित SP साहब के पास न्याय की गुहार लगाने आई हूँ कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये वरना ऐसे में मेरी जानोमाल को ख़तरा है।