महाराष्ट्र में मतदान से ज्यादा काउंटिंग का दावा फेक, जानें हकीकत
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वोटों की हेराफेरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई दाव किए जा रहे हैं। लेकिन जांच के बाद ये दावे पूरी तरह फेक साबित हुए हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से जुड़े कथित आंकड़ों को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 66.05% रहा और इस दौरान कुल 6,40,88,195 मत डाले गए, लेकिन मतगणना के दौरान गिनती में दर्ज वोटों की संख्या 6,45,92,508 रही, जो मतदान से ज्यादा काउंटिंग के वोटों की पुष्टि करता है।
फैक्ट चेक
विश्वास न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को गलत पाया। वायरल पोस्ट में किए गए दावे में वैध पोस्टल मतों के आंकड़ें को शामिल नहीं किया गया है, जिसकी संख्या 5,38,225 थी और इसे ईवीएम के जरिए हुए मतदान के आंकड़ों (6,40,88,195) में जोड़ा जाता है तो वोटिंग के दौरान डाले गए कुल मतों की संख्या 6,46,26,420 हो जाती है और यह काउंटिंग के दिन गिने गए मतों की संख्या 6,45,92,508 से अधिक है। इसलिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से ज्यादा काउंटिंग का दावा गलत है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने भी दावे को शेयर किया है।