तकनीकी

Google Maps में बदलाव, अब फ्री मिलेंगी ये सर्विसेज

नई दिल्ली. ग्लोबल टेक दिग्गज गूगल (Google) पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स (Google Maps) को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. गूगल ने भारतीय डेवलपर्स को अपने मैप्स प्लेटफॉर्म से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है. अब भारतीय डेवलपर्स रूट्स, प्‍लेस और एनवायरनमेंट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) वगैरह का इस्‍तेमाल फ्री में कर पाएंगे. ये सर्विस 1 मार्च 2025 से मिलेगी.

1 मार्च, 2025 से डेवलपर्स को मंथली लिमिट तक मैप्स, रूट्स, स्थान और एनवायरमेंट प्रोडक्ट्स की सेवाएं मुफ्त में मिलेगी. इससे वो बिना किसी अपफ्रंट कॉस्ट के नजदीकी जगह और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे अल्ग-अलग प्रोडक्ट्स को आसानी से इंटीग्रेट कर पाएंगे.

6,800 डॉलर तक की वैल्यू की फ्री सरेविसेज का इस्‍तेमाल
गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर टीना वेयंड ने कहा, “भारत में इसका मतलब यह है कि आज हम जो 200 डॉलर का मंथली क्रेडिट प्रदान करते हैं, उसके जगह पर डेवलपर्स जल्द ही हर महीने 6,800 डॉलर तक की वैल्यू की फ्री सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे.”

70 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कों तक कवरेज
गूगल मैप्स प्लैटफॉर्म का भारत में उपयोग डिलीवरी से लेकर ट्रैवल ऐप बनाने में किया जाता है. वेयंड ने कहा, “भारत में हमारी कवरेज 70 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कों, 30 करोड़ इमारतों और 3.5 करोड़ बिजनेसेज और स्थानों तक फैली हुई है.”

भारत में स्पेसिफिक प्राइसिंग की शुरुआत
टेक दिग्गज की ओर से कहा गया कि गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म ने हाल ही में भारत में स्पेसिफिक प्राइसिंग की शुरुआत की है. इसमें ज्यादातर एपीआई पर 70 फीसदी तक लोअर प्राइसिुंग और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग शामिल है, जो डेवलपर्स को चुनिंदा गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म एपीआई पर 90 फीसदी तक की छूट प्रदान करता है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button