व्यापार

 Chalet Hotels और Adani Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। खुदरा महंगाई दर के आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया था। इससे बीएसई सेंसेक्स 236 अंक टूट गया था। एनएसई निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट आई थी। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भारी बिकवाली के अलावा रुपये में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से भी धारणा कमजोर हुई थी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.18 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 81,289.96 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.5 अंक तक गिरकर 81,211.64 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.10 अंक यानी 0.38 फीसदी फिसलकर 24,548.70 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर लाभ के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Chalet Hotels, Adani Green Energy, BLS International Services, Tata Teleservices, Century Plyboards, Aadhar Housing Finance और Adani Power शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने NALCO, Jubilant Food, Nuvama Wealth Management, Go Digit General Insurance, Indus Towers, Akums Drugs & Pharmaceuticals और Alembic Pharma के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button