कैजुअल रनर मोबाइल गेम ‘कुकी रन इंडिया ’क्राफ्टन ने लॉन्च किया, 11 दिसंबर को डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध
क्राफ्टन इंडिया और देवसिस्टर्स ने आज कैजुअल रनर मोबाइल गेम ‘कुकी रन इंडिया’ को लॉन्च कर दिया है। इस गेम के लिए 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए हैं और यह गेम एंड्रॉयड एवं आईओएस यूजर्स के लिए 11 दिसंबर, 2024 से डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध होगा।
‘कुकी रन इंडिया’ को विशेषरूप से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय ‘कुकी रन’ सीरीज के साथ-साथ स्थानीय एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव भी मिलेगा। इस गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी लोकप्रिय भारतीय मिठाइयों से प्रेरित कुकी कैरेक्टर समेत कुछ अनूठे एलिमेंट्स डाले गए हैं। साथ ही इसमें स्थानीय इन-गेम इवेंट भी होंगे, जिनसे गेमर्स का अनुभव शानदार होगा।
क्राफ्टन की हेड ऑफ पब्लिशिंग मीनू ली ने कहा, “देवसिस्टर्स के साथ मिलकर ‘कुकी रन इंडिया’ को डवलप कर हम रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। इसे अब तक मिली प्रतिक्रिया ने भी हमें प्रोत्साहित किया है। इस गेम में खूबसूरती के साथ भारतीय एलीमेंट्स को शामिल किया गया है। इसे विशेष रूप से भारतीय गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे उन्हें अपनी पसंदीदा सीरीज के साथ नया अनुभव मिलेगा। क्राफ्टन इंडिया के लिए 2024 शानदार वर्ष रहा है और 2025 में 3-4 नए गेम लॉन्च करते हुए हम इस गति को बनाए रखने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। रणनीतिक निवेश और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए समर्थन सहित हमारे निरंतर प्रयास, भारत में गेमिंग को फिर से परिभाषित करने और एक संपन्न, समावेशी गेमिंग इकोसिस्टम बनाने के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।”
2024 क्राफ्टन इंडिया के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियों का वर्ष रहा है। क्राफ्टन इंडिया के बीजीएमआई को 20 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। ईस्पोर्ट्स व्यूअरशिप में भी नए रिकॉर्ड बने हैं। बुलेट ईको इंडिया जैसे टाइटल्स की लॉन्चिंग और रोड टू वेलोर: एंपायर्स की लगातार सफलता से इमर्सिव व लोकलाइज्ड एक्सपीरियंस देने और भारत के गेमिंग इकोसिस्टम में क्रांति को आगे बढ़ाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दिखाई देती है।